डॉन पप्पू खान का साला टीपू खान पटना रेफर

भागलपुर : सिल्क सिटी के डॉन रहे परवेज खान उर्फ पप्पू खान के साले टीपू खान को शनिवार की रात तातारपुर चौक के पास अपराधियों ने गाेली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी. गंभीर हालत में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 5:53 AM

भागलपुर : सिल्क सिटी के डॉन रहे परवेज खान उर्फ पप्पू खान के साले टीपू खान को शनिवार की रात तातारपुर चौक के पास अपराधियों ने गाेली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी. गंभीर हालत में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. तातारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. तातारपुर थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि इस मामले में अभी कुछ नहीं बता सकता.

वहीं इस घटना के बाद जब्बारचक में भी लोग कुछ बाेलने से परहेज कर रहे हैं. जब्बारचक में अन्य दिनों की भांति लोगों का आना-जाना भी कम था. टीपू खान की पत्नी रोमिला फिरदौस ने अपने घर के गेट के भीतर से ही कहा कि अभी क्या बता सकती हूं, शौहर पटना रेफर हुए हैं. उनके आने के बाद वे ही कुछ बता सकते हैं. कौन इस घटना में शामिल है इस बारे में भी वो कुछ नहीं बता रहे हैं. चर्चा है कि यह घटना शहर के पुराने और नये शातिरों के गंठजोड़ का नतीजा है.

अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता है टीपू. टीपू खान को गोली मारने के पीछे निगम चुनाव भी वजह बतायी जा रही है. वार्ड पार्षद के चुनाव में टीपू खां अपनी पत्नी रोमिला फिरदौस को वार्ड 15 से चुनाव लड़ानेे चाहता है. चर्चा यह है कि टीपू ने तीन दिन पहले निगम गोदाम के आगे चौक पर अपनी पत्नी की फोटो वाला पोस्टर लगाया था जिसमें पत्नी रोमिला को वार्ड का भावी प्रत्याशी बताया गया है. इस पोस्टर में टीपू खान ने अपना भी फोटो लगाया है और अपने को समाजसेवी और जदयू कार्यकर्ता बताया है. इसी वार्ड से अभी मो असगर पार्षद हैं और वे भी अपनी पत्नी रानू खातून को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.
टीपू खान को गोली मारने के मामले में जिस स्थान पर घटना का जिक्र किया गया है वह संदेहास्पद है. जिस जगह की बात कही गयी है वहां किसी ने घटना की बात नहीं बतायी, वहां हमेशा चहल-पहल रहती है. अस्पताल के पहुंचनेे का समय भी सही नहीं बताया गया है.
शहरयार अख्तर, सिटी डीएसपी