bhagalpur news. जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 83 प्रतिशत धान की हुई खरीद

समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक बुधवार को हुई

By ATUL KUMAR | March 13, 2025 12:44 AM

भागलपुरसमीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक बुधवार को हुई. जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि भागलपुर को 50,731 मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. इसके विरुद्ध 42,691 मेट्रिक टन धान की खरीद की गयी है, जो लक्ष्य का 83 प्रतिशत है. इसमें 80 प्रतिशत उसना व 20 प्रतिशत अरवा चावल के लिये धान की खरीद का निर्देश प्राप्त था.

रबी फसल की खरीदारी के लिए पुनः भागलपुर में पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया जाना है. वर्तमान में 79 पैक्स नियमानुसार कार्य कर रहे हैं. छह व्यापार मंडल मिल कर 85 सोसायटी का चयन किया जाना है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बिहार में जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है. भागलपुर में 80 स्थलों पर नुक्कड़ नाटक कराया गया है. जिले में 12 किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) का गठन किया गया है. प्रत्येक एफपीओ में 300-300 किसान सदस्य बनाये गये हैं. इस मौके पर जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है