bhagalpur news. भूमि विवाद के कारण होते हैं 80 फीसदी क्राइम

प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को आयोजित लीगल काउंसलिंग में नवगछिया बार एसोसिएशन के महासचिव सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने पाठकों के सवालों का जवाब दिया

By ATUL KUMAR | April 7, 2025 1:11 AM

भागलपुर. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को आयोजित लीगल काउंसलिंग में नवगछिया बार एसोसिएशन के महासचिव सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने पाठकों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने का कि वर्तमान में अपराध का सबसे बड़ा कारण भूमि विवाद है. 80 फीसदी अपराधों में देखा जाता है कि उसकी तह में जमीन विवाद का ही मामला रहता है. यह भी देखा गया है कि अधिकांश भूमि विवाद के मामलों में अंचल कार्यालय की कुछ न कुछ भागीदारी जरूर रहती है. लिहाजा धरातल पर उभय पक्षों के बीच विवाद होता है और यह अपराध में तब्दील हो जाता है. कहा कि इन दिनों हो रहे सर्वे से भूमि विवाद पर एक हद तक अंकुश जरूर लगेगा, लेकिन पदाधिकारियों को काम करने की मंशा बदलनी होगी. सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए और भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. पहले की तुलना में स्थिति में जरूर बदलाव हुआ है. एक समय किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाते थे. संगठित अपराध चरम पर था, लेकिन वर्तमान की स्थिति में बदलाव हुआ है. अब अगर किसान अपने खेतों पर जाना चाहते हैं और खेती करते हैं तो पुलिस उसके घर तक अनाज पहुंचाने का वादा करती है जो अच्छी बात है. लीगल काउंसलिंग में अधिवक्ता ने बड़ी संख्या में पाठकों के सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया और कई मुद्दों पर खुल कर अपनी बातों को रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है