एथलेटक्सि मीट का आयोजन

एथलेटिक्स मीट का आयोजनफोटो सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरबाल दिवस के मौके पर हैप्पी वैली स्कूल में शनिवार को एथलेटिक्स मीट व रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया. इसमें सौ मीटर, रीले रेस, हर्डल रेस, स्पून रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, फ्राग जंप आदि स्पर्द्धा आयोजित की गयी. तृतीय, चौथे पांचवें, छठे, सातवें व आठवें कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 8:52 PM

एथलेटिक्स मीट का आयोजनफोटो सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरबाल दिवस के मौके पर हैप्पी वैली स्कूल में शनिवार को एथलेटिक्स मीट व रंगारंग कार्यकम का आयोजन किया गया. इसमें सौ मीटर, रीले रेस, हर्डल रेस, स्पून रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, फ्राग जंप आदि स्पर्द्धा आयोजित की गयी. तृतीय, चौथे पांचवें, छठे, सातवें व आठवें कक्षा के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों में रिशु राज, गौरव कुमार, प्रियांशु धर्मवीर, विभाज्जल, ज्ञान सागर, मनीषा, मानवी, ब्यूटी सिंह, ऐश्वर्या, रिया सिंह आदि शामिल हैं. इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर शिक्षक निशांत, नमन, मो साहिन आदि उपस्थित थे.