एसएम कॉलेज के हॉल में संदिग्ध स्थिति में पकड़ाये लड़का-लड़की

भागलपुर: एसएम कॉलेज के ऊपरी मंजिल के हॉल में बुधवार को एक लड़का व एक लड़की पकड़े गये. हॉल में मौजूद लड़का-लड़की को किसी ने देख लिया और फिर सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने पकड़ कर उन्हें बाहर निकाला. प्राचार्य ने लड़की का परिचयपत्र व मोबाइल जब्त कर लिया है. उसके अभिभावक को कॉलेज आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:37 AM
भागलपुर: एसएम कॉलेज के ऊपरी मंजिल के हॉल में बुधवार को एक लड़का व एक लड़की पकड़े गये. हॉल में मौजूद लड़का-लड़की को किसी ने देख लिया और फिर सूचना मिलने पर कर्मचारियों ने पकड़ कर उन्हें बाहर निकाला. प्राचार्य ने लड़की का परिचयपत्र व मोबाइल जब्त कर लिया है. उसके अभिभावक को कॉलेज आने की सूचना दी गयी है. लड़के की सबने मिल कर जम कर फजीहत की और फिर दोनों को छोड़ दिया गया.
शिक्षिका ने सुनी आवाज प्राचार्य के समक्ष किया उपस्थित : कॉलेज के मुख्य भवन के अंदर प्रवेश करने के लिए प्राचार्य की अनुमति लेने का प्रावधान है. कोई भी पुरुष कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता. ऐसे में हॉल के बगल से गुजर रही एक शिक्षिका ने हॉल से एक लड़के की आवाज सुनी. उन्होंने प्राचार्य को सूचना दे दी. इसके बाद कर्मचारियों ने दोनों को प्राचार्य के समक्ष उपस्थित किया.
गेट में प्रवेश की कैसे मिली अनुमति
छात्र ने प्राचार्य को बताया कि लड़का उसकी पैरवी करने आया था. इतिहास विभाग की अध्यक्ष के नाम लिखा आवेदन दिखाते हुए छात्र ने कहा कि उसकी उपस्थिति पूरी नहीं हो पा रही है. बार-बार विभागाध्यक्ष से अनुरोध करने पर भी उपस्थिति पूरी नहीं की जा रही थी. जब उसने अपने इस दोस्त को अपनी समस्या बतायी, तो उसने कहा कि वह काम करवा देगा. इसी कारण वह साथ आया था. लेकिन सवाल उठता है कि समस्या के निदान के लिए छात्र को अपने विभाग के कार्यालय या प्राचार्य के पास जाना चाहिए था. हॉल में जाने का क्या औचित्य था. उन्हें गेट में प्रवेश की अनुमति कैसे मिल गयी.