Bhagalpur News: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर 50 दृष्टिबाधित बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिले के 50 दृष्टिबाधित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्मनिर्भरता व दैनिक जीवन कौशल से जोड़ने के लिए 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ हो गया.

By SANJIV KUMAR | July 15, 2025 11:42 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के 50 दृष्टिबाधित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आत्मनिर्भरता व दैनिक जीवन कौशल से जोड़ने के लिए 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से आरंभ हो गया. प्रशिक्षण स्पर्श अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना की देखरेख में प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा में किया जा रहा है. डीपीओ एसएसए शिव कुमार वर्मा ने बताया कि समावेशी शिक्षा के तहत चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को ब्रेल लिपि में पढ़ना-लिखना, अबेकस से गणना, टेलीग्राम, भाषा कौशल, गणितीय ज्ञान, चलने की तकनीक, स्पर्श तकनीक व आकृति पहचान आदि विषयों में दक्ष बनाया जायेगा. इसका उद्देश्य उन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है. साथ ही दैनिक कार्यों में निपुणता प्रदान करना है. मौके पर समावेशी संभाग प्रभारी मुकेश कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है