bhagalpur news. बीएयू में 50 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ शुरू
बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कृषि अभियंत्रण विभाग बीएयू सबौर में मरम्मत और रखरखाव पर्यवेक्षक डोमेन स्केलिंग पर चल रहे 50 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत हो गयी
सबौर बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कृषि अभियंत्रण विभाग बीएयू सबौर में मरम्मत और रखरखाव पर्यवेक्षक डोमेन स्केलिंग पर चल रहे 50 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत हो गयी. यह प्रशिक्षण भारत सरकार एवं श्रम संसाधन विभाग पटना के द्वारा संचालित हो रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर के सत्र को संबोधित करते हुए बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के प्राचार्य डॉ एमके सिन्हा द्वारा प्रशिक्षण के महत्व एवं इस क्षेत्र में व्यवसाय सृजन के व्यापक संभावनाओं से अवगत कराया. कृषि अभियंत्रण विभाग सबौर के विभागाध्यक्ष एवं विषय समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्रों की उपयोगिता इसके रखरखाव में पर्यवेक्षक की अहम भूमिका इत्यादि विषयों पर अपने वक्तव्य दिए. विषय वस्तु विशेषज्ञ इंजीनियर पंकज कुमार ने कृषि यंत्रों से संबंधित एवं रखरखाव से होने वाले फायदे एवं तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तृत चर्चा की. उद्यान फल विभाग के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण केंद्र समन्वयक डॉक्टर पवन कुमार ने प्रशिक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में जानकारी प्रदान की. मौके पर विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर कुमार सत्य प्रकाश एवं डॉक्टर बृजेश कुमार भी उपस्थित रहे. दीक्षांत समारोह में छुटे विद्यार्थियों को भी मिले मौका भागलपुर बीएड के छात्र प्रमित मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि दीक्षांत समारोह में छूटे हुए विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाये. उन्होंने विवि प्रशासन से अनुरोध किया है कि पुनः लिंक को ओपन किया जाये, ताकि छूटे विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन कर डिग्री प्राप्त कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
