मीनाक्षी ने पायी सफलता

सहरसा सिटी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 20वीं अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में जिले के चैनपुर निवासी व रोजवैली पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रभाकांत मिश्रा व डॉ मीरा कुमारी की सुपुत्री मीनाक्षी कुमारी ने सफलता प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है. मीनाक्षी को ओवरऑल 867 वां रैंक प्राप्त हुआ है. प्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:05 PM

सहरसा सिटी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 20वीं अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में जिले के चैनपुर निवासी व रोजवैली पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रभाकांत मिश्रा व डॉ मीरा कुमारी की सुपुत्री मीनाक्षी कुमारी ने सफलता प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है. मीनाक्षी को ओवरऑल 867 वां रैंक प्राप्त हुआ है. प्रवेश परीक्षा में चयन के बाद भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने पत्र भेज 17 जून को एपी शिंदे सभागार नई दिल्ली में आयोजित काउंसेलिंग में भाग लेने बुलाया है. काउंसेलिंग के आधार पर चयनित छात्रों को पसंद के विषय व विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अनुशंसित किये जायेंगे. छात्रा के पिता व माता ने अपने बच्चे की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि मीनाक्षी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति सजग थी. वर्ष 2012 में सीबीएसइ दसवीं में 94 प्रतिशत व बारहवीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. फोटो – मीनाक्षी 7