Bhagalpur news सरकारी राशि गबन के पुराने मामले में गिरफ्तारी

पीरपैंती प्रखंड के ग्राम पंचायत परशुरामपुर, रौशनपुर, हरिणकोल व बाबूपुर पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर बिना कार्य कराये षष्टम वित्त आयोग मद् की सरकारी राशि कि निकासी कर ली थी.

By JITENDRA TOMAR | September 14, 2025 1:09 AM

पीरपैंती प्रखंड के ग्राम पंचायत परशुरामपुर, रौशनपुर, हरिणकोल व बाबूपुर पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर बिना कार्य कराये षष्टम वित्त आयोग मद् की सरकारी राशि कि निकासी कर ली थी. इस गबन का जांच जिला पंचायत राज पदाधिकारी भागलपुर से कराया गया था. जांच के क्रम में अंकेक्षण दल ने इन पंचायतों में हुए गबन को सत्य पाते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पीरपैंती को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. तत्कालीन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी दिप शिखा कुमारी ने तत्कालीन पंचायत सचिव खगेन्द्र पासवान के विरुद्ध पीरपैंती थाना में कांड दर्ज कराया . अनुसंधान के क्रम में इस कांड में पंचायत सचिव खगेन्द्र पासवान के अतिरिक्त ग्राम पंचायत परशुराम पंचायत, रौशनपुर पंचायत, हरिणकोल पंचायत व बाबूपुर पंचायत के मुखिया की संलिप्ता पायी गई है. कांड के अभियुक्त खगेन्द्र पासवान, सेवा निवृत्त पंचायत सचिव व हरिणकोल पंचायत के वर्तमान मुखिया को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 कहलगांव,पुनि नीरज कुमार, पुनि-सह-थानाध्यक्ष पीरपैंती थाना, पुअनि अविनाश राय, पीरपैंती थाना,पुअनि सुनील कुमार सशस्त्र बल पीरपैंती थाना, पुअनि अमोद कुमार ठाकुर सशस्त्र बल पीरपैंती थानाअन्य सशस्त्र बल पीरपैंती थाना, पुलिस अनुमंडल कहलगांव-2.मौजूद थे. कुछ पंचायतों के मुखिया के मुताबिक उन्होंने सरकारी राशि वापस खाते में लौटा दी है.

बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने किया इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध का निरीक्षण

गोपालपुर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई विनय प्रसाद व मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने .शनिवार की शाम को इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्थित स्पर संख्या छह एन से स्पर संख्या नौ तक का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने कहा कि एक -दो दिनों में जलस्तर में कमी होने लगेगी. संवेदनशील स्परों व तटबंध पर सतत निगरानी बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जलस्तर के घटने के दौरान कटाव होने की संभावना अधिक होती है. 24 घंटा चौकस रहने का निर्देश दिया. बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह सेंटीमीटर की बढोतरी गंगा नदी के जलस्तर में इस्माईलपुर-बिंद टोली में हुई है. शनिवार की शाम को गंगा नदी स्पर संख्या सात पर 32.83 मीटर पर बह रही है,जो खतरे के निशान से 123 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा नदी के जलस्तर में तीसरी बार वृद्धि होने पर गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाढ़ का पानी पुन: प्रवेश कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है