व्यवसायी अपहरण कांड में अररिया के विधायक हुए बरी

-जोगबनी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी को हुई दस वर्ष की सजा-नेपाल में दर्ज था अपहरण का मामलाफोटो:17- जाकिर अनवर, विधायक प्रतिनिधि, जोगबनी व्यवसायी तुलसी राम अग्रवाल के अपहरण के मामले में नेपाल के मोरंग जिला अदालत ने अररिया विधायक जाकिर अनवर को बरी कर दिया है, जबकि इस मामले में दोषी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:04 PM

-जोगबनी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी को हुई दस वर्ष की सजा-नेपाल में दर्ज था अपहरण का मामलाफोटो:17- जाकिर अनवर, विधायक प्रतिनिधि, जोगबनी व्यवसायी तुलसी राम अग्रवाल के अपहरण के मामले में नेपाल के मोरंग जिला अदालत ने अररिया विधायक जाकिर अनवर को बरी कर दिया है, जबकि इस मामले में दोषी पाये जाने पर जोगबनी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी को न्यायालय ने 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी है. श्री तिवारी गत 2012 से नेपाल में काराधीन हैं. मोरंग जिला अदालत के न्यायाधीश शेखर पोड़ेल की एकल पीठ ने यह सजा सुनायी है.विधायक जाकिर अनवर व भोला शंकर तिवारी मोरंग नेपाल में प्रसिद्ध व्यवसायी तुलसी राम अग्रवाल के अपहरण मामले में अभियुक्त बनाये गये थे. इनकी गिरफ्तारी 2012 में ही नेपाल में हुई थी. गिरफ्तारी के बाद विधायक जाकिर अनवर को नेपाल के मोरंग जिला अदालत ने जमानत दे दी थी, जबकि भोला शंकर तिवारी उस समय से नेपाल की जेल में ही हैं. व्यवसायी तुलसी राम अग्रवाल का अपहरण 26 जनवरी 2002 को हुआ था.