bhagalpur news. सिल्क सिटी में स्थापित होंगी मां दुर्गा की 41 प्रतिमाएं

इस बार शारदीय नवरात्र के दौरान सिल्क सिटी के विभिन्न स्थानों में मां दुर्गा की 41 प्रतिमाएं स्थापित होंगी. 39 प्रतिमाओं की सामूहिक शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 22, 2025 10:12 PM

इस बार शारदीय नवरात्र के दौरान सिल्क सिटी के विभिन्न स्थानों में मां दुर्गा की 41 प्रतिमाएं स्थापित होंगी. 39 प्रतिमाओं की सामूहिक शोभायात्रा निकाली जायेगी. दुर्गापूजा महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिन्हा ने बताया कि यहां बड़े व भव्य पंडाल के साथ जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, आदमपुर चौक, बड़ी खंजरपुर, मंदरोजा, कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी आदि में मां दुर्गा की पूजा होती है. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. प्रतिमा का विसर्जन शहरी क्षेत्र के तीन तालाब मुसहरी घाट मायागंज, बूढ़ानाथ घाट एवं चंपा पुल घाट में किया जायेगा. इसके अलावा दक्षिणी क्षेत्र में स्थापित पांच स्थानों की प्रतिमा का विसर्जन गंगटा पोखर में किया जायेगा.

शांति सद्भाव के माहौल में दुर्गापूजा मनाने की अपील

इशाकचक थाना में दुर्गापूजा त्योहार को लेकर थाना प्रभारी की अध्यक्षता में शांति समिति के बैठक हुई. इसमें त्योहार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी सदस्यों ने साफ-सफाई बिजली के तार व सड़क का मरम्मत कार्य कराने की मांग की. सभी सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा में सभी लोग उपस्थित रहेंगे. शांति सद्भाव के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर महबूब आलम, मिंटू कलाकार, रामेश्वर मंडल, आनंद कुमार, संतोष, राहुल, सैयद जियाउल हक, मो काबुल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है