Bhagalpur news नप की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 36 परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने की. उन्होंने बताया कि बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर जल्द अमल होगा.
सुलतानगंज नगर परिषद सभागार में मंगलवार को देर शाम तक स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने की. उन्होंने बताया कि बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर जल्द अमल होगा. बैठक में नगर विकास व प्रशासनिक गतिविधियों को गति देने के लिए कुल 37 योजनाओं को प्रकाशन के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. 36 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसकी कुल लागत 5 करोड़ 33 लाख 95 हजार 262 रुपये हैं.
त्योहार की तैयारी व प्रकाश की व्यवस्था
नगर क्षेत्र में त्योहार को ध्यान में रखते हुए डिजिटल डिसप्ले, सोलर लाइट व हाई मास्ट लाइट लगाने की स्वीकृति दी गयी. इससे न केवल नगर का सौंदर्यीकरण होगा, बल्कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का प्रचार-प्रसार भी होगा. सभी वार्डों में चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति दी गयी, जिससे नगरवासियों की सुरक्षा और ट्रैफिक निगरानी में मदद मिलेगी.बहुमंजिला धर्मशाला निर्माण की स्वीकृति
नगर कार्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की स्वीकृति दी गयी. कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए डस्टबिन लगाना, नमामि गंगे घाट, मुक्तिधाम, अजगैवीनाथ मंदिर और कृष्णानंद स्टेडियम में सीमेंट बेंच लगाने, नयी सीढ़ी घाट स्थित शेड वाले स्थान पर बहुमंजिला धर्मशाला निर्माण की स्वीकृति दी गयी. पत्राचार नगर विकास एवं आवास विभाग को करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. नगर क्षेत्र में स्टॉल और वेंडिंग जोन निर्माण की अनुमति दी गयी, कचरा निस्तारण उपकरण की खरीद के लिए भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. एनआईटी योजना के अलावा वार्ड स्तर पर विभागीय कार्य और जलापूर्ति से जुड़े जरूरी कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. नगर क्षेत्र में कृष्णानंद उच्च विद्यालय के सामने, नमामि गंगा घाट तथा सुलतानगंज थाना से दिलगौरी मोड़ तक खाली स्थानों पर स्टॉल निर्माण की स्वीकृति बैठक में दी गयी.रोप-वे निर्माण को लेकर पत्राचार करने की स्वीकृति
अजगैवीनाथ मंदिर से गंगा नदी तक रोप-वे निर्माण और सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने का पारित प्रस्ताव का स्मार पत्र नगर विकास विभाग को भेजने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, पार्षद, नप कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
