Bhagalpur News. स्नातक सेमेस्टर तीन के 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों को नहीं मिला अंकपत्र
35 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिला अंकपत्र.
— विवि ने टीआर से ही जारी किया रिजल्ट, भरवाया परीक्षा फॉर्म
टीएमबीयू में स्नातक के चार वर्षीय कोर्स शुरू होने से दो साल पूरा हो चुका है. 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अबतक विवि से अंकपत्र जारी नहीं किया गया है. विवि टेबुलेशन रजिस्टर (टीआर) से विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर रहा है. इसी आधार पर अगले सेमेस्टर में नामांकन लिया जा रहा है. परीक्षा फॉर्म भरवाया जा रहा है. जबकि विवि में स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में एक से तीन सेमेस्टर के पास किये छात्र-छात्राओं को अंकपत्र नहीं मिला है. बताया जा रहा कि विवि में अंकपत्र को लेकर फॉर्मेट तैयार ही नहीं है. क्योंकि एक से आठ सेमेस्टर तक के लिए अंकपत्र का अलग-अलग फॉर्मेट में तैयार किया जाना है. उधर, छात्र-छात्राएं कॉलेज से लेकर विवि तक अंकपत्र लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. विवि से अंकपत्र दिये जाने का केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है.
विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट व डिप्लोमा की डिग्री तैयार नहीं
सूत्रों के अनुसार चार वर्षीय स्नातक कोर्स के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट व डिप्लोमा का पेपर तक तैयार नहीं है. विवि के एक अधिकारी ने अनुसार एक साल में दो सेमेस्टर के साथ में वोकेशनल कोर्स पास करने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाना है. दो साल में चार सेमेस्टर पास करने पर डिप्लोमा, तीन साल में छह सेमेस्टर पास करने पर स्नातक की डिग्री व चार साल यानी आठ सेमेस्टर पूरा करने पर विद्यार्थियों को स्नातक ऑनर्स एवं रिसर्च से जुड़ी डिग्री दी जानी है. सूत्रों के अनुसार विवि में अबतक इसकी व्यवस्था नहीं की गयी है.छात्र संगठनों ने कहा, विवि अंकपत्र की व्यवस्था कराये
छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव, आइसा के छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा, एबीवीपी के छात्र नेता कुणाल पांडे आदि ने कहा कि विवि प्रशासन तीन सेमेस्टर के परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को अंकपत्र उपलब्ध कराये. साथ ही एक साल, दो साल, तीन साल में मिलने वाले डिग्री की व्यवस्था कराये. विद्यार्थियों का टीआर से रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाये. छात्र नेताओं ने कहा कि मामले को लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी से भी मिलेंगे.फरवरी से अंक पत्र दिया जायेगा: परीक्षा नियंत्रक
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनोद कुमार ओझा ने कहा कि फरवरी से विद्यार्थियों को अंकपत्र की व्यवस्था करायी जायेगी. इस दिशा में काम किया जा रहा है. विद्यार्थियों को सेमेस्टरवाइज अंकपत्र दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विवि में योगदान देने से कुछ ही दिन हुआ है. चीजों को समझ रहे हैं. प्रो ओझा ने कहा कि डिग्री आदि की व्यवस्था के लिए डीएसडब्ल्यू से जानकारी ली जायेगी. क्योंकि उनके ही स्तर से यह व्यवस्था होनी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
