बांका होकर देवघर की रेल यात्रा जल्द ही

ब्रजेश भागलपुर : भागलपुर से बांका होकर देवघर तक अब रेल मार्ग से आना-जाना आसान होगा. मई के बाद इस रूट पर ट्रेन परिचालन शुरू हो सकता है. देवघर-बांका नयी रेल लाइन परियोजना लगभग पूरी होने पर है. इस परियोजना में थोड़ी-बहुत अड़चनें हैं, इसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. यह परियोजना करीब 477 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2015 6:53 AM
ब्रजेश
भागलपुर : भागलपुर से बांका होकर देवघर तक अब रेल मार्ग से आना-जाना आसान होगा. मई के बाद इस रूट पर ट्रेन परिचालन शुरू हो सकता है. देवघर-बांका नयी रेल लाइन परियोजना लगभग पूरी होने पर है. इस परियोजना में थोड़ी-बहुत अड़चनें हैं, इसे जल्द दूर कर लिया जायेगा. यह परियोजना करीब 477 करोड़ की है. इसे वर्ष 2001 में स्वीकृति मिली थी. स्वीकृति मिलने के साथ नयी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया था.
तीन साल से चल रही पैसेंजर ट्रेन
पहले चरण में 15 किमी लंबी देवघर से चांदन के बीच रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. वर्तमान में इस नयी रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेन चल रही है. इस परियोजना में मिट्टी भरने का काम वर्ष 2011 में ही पूरा हो गया था. इसके बाद वर्ष 2012 के मार्च से पहले ट्रैक बिछाने का भी काम पूरा कर लिया गया था. इस लाइन पर वर्ष 2012 के 12 मार्च से पैसेंजर ट्रेन चल रही है.
रेल लाइन तैयार, जल्द होगा सीआरएस
चौथे चरण में 14.5 किमी लंबी खरझौसा से बांका के बीच नयी रेल लाइन लगभग दो साल पहले से तैयार है. मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की जांच नहीं हो सकी है. रेल सूत्र की मानें तो मई में जांच होगी. इसके बाद रिपोर्ट सौंपी जायेगी. इसमें अगर किसी प्रकार की कमी पायी गयी, तो दूर की जायेगी. इसके बाद मालगाड़ी को चलाया जायेगा. बाद में पैसेंजर ट्रेन चलेगी.

Next Article

Exit mobile version