bhagalpur news. टीआरइ वन व टू के 32 शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र

जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के आधार पर टीआरइ वन व टू के करीब 32 व विशिष्ट शिक्षकों के तहत आठ ने बीपीएससी टीआरइ थ्री शिक्षक में योगदान के लिए त्यागपत्र दिया है

By ATUL KUMAR | May 18, 2025 1:04 AM

भागलपुर जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के आधार पर टीआरइ वन व टू के करीब 32 व विशिष्ट शिक्षकों के तहत आठ ने बीपीएससी टीआरइ थ्री शिक्षक में योगदान के लिए त्यागपत्र दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग टीआरइ थ्री के तहत जिले को 961 शिक्षक मिले हैं. इसमें जिले भर में 332 शिक्षकों ने योगदान दिया है. जबकि टीआरइ थ्री में योगदान के लिए जिले भर के अलग-अलग प्रखंडों से बीपीएससी टीआरइ वन व टू के 32 शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है. इसके अलावा आठ विशिष्ट शिक्षकों ने भी बीपीएससी के तीसरे चरण विभाग को त्याग पत्र दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि टीआरइ थ्री के तहत शिक्षक अपने आवंटित स्कूलों में योगदान दे रहे हैं. दूसरे चरण के बीपीएससी उत्तीर्ण 32 शिक्षकों ने त्यागपत्र विभाग को सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है