Bhagalpur news निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 32 मरीज ऑपरेशन के लिए चिन्हित
सुलतानगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भीरखुर्द के नीतीश चौक प्रेम राधा सदन में गुरुवार को कौशल्या नेत्र सेवा व अनुसंधान केंद्र भागलपुर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया.
सुलतानगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भीरखुर्द के नीतीश चौक प्रेम राधा सदन में गुरुवार को कौशल्या नेत्र सेवा व अनुसंधान केंद्र भागलपुर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर पूर्व मुखिया संजीव कुमार सुमन के सौजन्य से आयोजित किया गया था. शिविर का संचालन नेत्र विशेषज्ञ डॉ प्रणव सिंह एवं समन्वय अतुल कुमार ने किया. जांच शिविर में कुल 105 लोगों की नेत्र जांच की गयी, जिनमें से 32 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया है. सभी चयनित मरीजों को भागलपुर ले जाकर मोतियाबिंद सहित अन्य नेत्र रोगों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. शिविर में आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों खास कर मोतियाबिंद, जलन, धुंधलापन की जांच की गयी. डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को आवश्यक सलाह दी और उचित उपचार के लिए मार्गदर्शन किया. डॉ प्रणव सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में नेत्र रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में समय पर जांच और उपचार जरूरी है. पूर्व मुखिया संजीव कुमार सुमन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है. चयनित मरीजों को अगले दिन भागलपुर ले जाकर ऑपरेशन कराया जायेगा और एक दिन बाद उन्हें सुरक्षित उनके घर तक वापस पहुंचाया जायेगा. जांच करवाने वालों में वार्ड दो से वार्ड नौ तक के ग्रामीण शामिल थे. इनमें संयुक्ता देवी, शालिनी देवी, कलावती देवी, फूलो देवी, अनीता देवी, रामवती देवी, मीना देवी, गीता देवी, पुतुल देवी, शिव मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, सरोज कुमार, तपन कुमार, राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार, कैलाश बिंद और अजय मंडल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
