bhagalpur news. दिल में छेद वाले 22 बच्चे मिले, 35 की हुई जांच

अखिल भारतीय शिशु अकादमी, भागलपुर शाखा की ओर से जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना की टीम के साथ जन्मजात हृदय रोग की पहचान और निदान विषयक संगोष्ठी हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 18, 2025 12:03 AM

अखिल भारतीय शिशु अकादमी, भागलपुर शाखा की ओर से जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना की टीम के साथ जन्मजात हृदय रोग की पहचान और निदान विषयक संगोष्ठी हुई. बुधवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के शिशु रोग विभाग में बच्चों की हार्ट सर्जरी और जन्मजात हृदय रोगों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ओपीडी के तहत बच्चों की जांच हुई. टीम के अक्षय कुमार ने बताया कि इसमें भागलपुर, बांका व मुंगेर के 35 बच्चों की जांच हुई. इनमें दिल में छेद वाले 22 बच्चे मिले. इन्हें किसी सरकारी अस्पताल में एडमिट करके मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया जायेगा. यहां नि:शुल्क इलाज ऑपरेशन के जरिये होगा. मेदांता पटना के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आशीष सप्रे कहा कि भागलपुर क्षेत्र के अभिभावकों को यह जानना आवश्यक है कि यदि बच्चे का वजन न बढ़ रहा हो, दूध पीते समय पसीना आये या शरीर नीला पड़ रहा हो, तो तुरंत जांच करायें. मेदांता पटना में बिहार सरकार के साथ पीपीपी मॉडल के तहत बच्चों की हार्ट सर्जरी और इलाज पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है. पिछले एक साल में हमने 500 से अधिक सफल इलाज किये हैं. अब हम भागलपुर के बच्चों को भी यही सुविधा देना चाहते हैं. कार्यक्रम में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के समन्वयकों की उपस्थिति ने इस अभियान को और मजबूती दी. कार्यक्रम में मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अंकुर प्रियदर्शी, डॉ राकेश कुमार, डॉ सतीश कुमार का सहयोग मिला. आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अनमोल आनंद, डॉ भावना, डॉ अमित कुमार, डॉ संजय कुमार, आईएपी भागलपुर के सचिव डॉ सुदर्शन उपस्थित थे. इधर संगोष्ठी में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के शिशु रोग विभाग के पूर्व एचओडी सह अकादमी के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि नवजातों में जन्मजात हृदय रोग की पहचान मुश्किल होती है. बच्चों के लक्षण से पता लगाया जाता है. इस मौके पर डॉ शंभुशंकर सिंह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ कामरान, डॉ कुंदन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है