दुधिया रोशनी से जग मग होगा नगर पंचायत

अमरपुर . लगभग आधे करोड़ रुपये की लागत से अमरपुर नगर पंचायत को रोशनी उपलब्ध कराने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. नगर अध्यक्ष सदानंद महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को 14 वार्ड वाले नगर पंचायत में छह हाई मस्ट लाईट लगाने के लिए आज निविदा निकाली गयी. ... जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:02 PM

अमरपुर . लगभग आधे करोड़ रुपये की लागत से अमरपुर नगर पंचायत को रोशनी उपलब्ध कराने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. नगर अध्यक्ष सदानंद महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को 14 वार्ड वाले नगर पंचायत में छह हाई मस्ट लाईट लगाने के लिए आज निविदा निकाली गयी.

जिसमें भागलपुर के भाव्या इंटर प्राईजेज को कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. नगर पंचायत के द्वारा इस कार्य करने के लिए पहले भी निविदा निकाली गयी थी लेकिन उस समय एक व्यक्ति के ही द्वारा निविदा डालने के चलते निविदा को अस्वीकृत कर दिया गया था. इस हाई मास्ट लाइट में बारह लाइट होंगे. जो बस स्टैंड, गौला चौक, रेफरल अस्पताल, हटिया चौक, बनियाचक के अलावे गुदरी हटिया डुमरामा में लगाया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि इस हाई मास्ट लाइट लगाने का काम शीघ्र ही चालू कराया जायेगा. साथ ही इस लाइट को लग जाने से यहां के लोगों के साथ साथ बाजार आने वाले हर नागरिकों को इस रोशनी का लाभ मिलेगा.