bhagalpur news.टीएमबीयू के 21 रीडर शिक्षक बनेंगे एसोसिएट प्रोफेसर

टीएमबीयू के 21 रीडर शिक्षक अब एसोसिएट प्रोफेसर बनाये जायेंगे

By ATUL KUMAR | March 20, 2025 12:58 AM

भागलपुर टीएमबीयू के 21 रीडर शिक्षक अब एसोसिएट प्रोफेसर बनाये जायेंगे. इसमें सबसे ज्यादा दर्शनशास्त्र विषय के पांच शिक्षक शामिल हैं. जबकि केमिस्ट्री, इतिहास व हिंदी के तीन-तीन व बॉटनी और अर्थशास्त्र विषय में दो-दो शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं. इसके अलावा फिजिक्स, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषय के एक-एक शिक्षक रीडर से एसोसिएट प्रोफेसर पदनामित किये गये हैं.

विभाग और शिक्षक का नाम

विभाग- कॉलेज

बॉटनी ::

डॉ अजय कुमार चौधरी पीजी बॉटनी विभाग

डॉ अरविंद कुमार टीएनबी कॉलेज

केमिस्ट्री :

डॉ मनोरमा सिंह एसएम कॉलेज

डॉ मोहम्मद बेलाल अहमद टीएनबी कॉलेज

डॉ अशोक कुमार झा पीजी केमिस्ट्री विभाग

फिजिक्स :

डॉ उमाकांत प्रसाद टीएनबी कॉलेज

दर्शनशास्त्र :

डॉ राम नारायण शर्मा जेएमएस कॉलेज मुंगेर

डॉ रंजन कुमार सिंह एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर

डॉ नागेंद्र तिवारी मुरारका कॉलेज

डॉ आरती कुमारी बीएन कॉलेज

डॉ महेश्वर मिश्रा कोसी कॉलेज खगड़िया

अर्थशास्त्र :

डॉ प्रभा कुमारी पीजी अर्थशास्त्र विभाग

डॉ जालेश्वर सिंह जेपी कॉलेज नारायणपुर

इतिहास :

डॉ अंजु कुमारी एसएम कॉलेज

डॉ नरेश प्रसाद यादव कोसी कॉलेज खगड़िया

डॉ कृष्णा कुमार मंडल जेपी कॉलेज नारायणपुर

अंग्रेजी ::

डॉ तौसिफ मोहसीन कोसी कॉलेज खगड़िया

हिंदी ::

डॉ सुबोध मंडल जेपी कॉलेज नारायणपुर

डॉ कपिल देव महतो कोसी कॉलेज खगड़िया

डॉ आशा तिवारी ओझा एसएम कॉलेज

राजनीति विज्ञान :

डॉ अनुराधा प्रसाद एसएम कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है