Bhagalpur News: भागलपुर में 17,728 युवाओं को मिला कौशल प्रशिक्षण
सांसद अजय मंडल के सवाल पर लोकसभा में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने दिया जवाब
– सांसद अजय मंडल के सवाल पर लोकसभा में कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री ने दिया जवाब
वरीय संवाददाता, भागलपुर
लोकसभा में भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल की ओर से पूछे गये सवाल पर कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि भागलपुर जिले में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले तीन वर्षों और वर्तमान वर्ष (30 जून 2025 तक) में कुल 17,728 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय शिक्षु प्रोत्साहन योजना तथा शिल्पी प्रशिक्षण योजना के तहत दिया गया. आंकड़ों के अनुसार पीएमकेवीवाई के तहत 5,057 युवा प्रशिक्षित हुए. एनएपीएस अंतर्गत 360 युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण एवं ऑन-जॉब ट्रेनिंग मिला. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से 12,311 युवा दीर्घकालिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. हालांकि, जन शिक्षण संस्थान योजना के तहत भागलपुर में अभी कोई केंद्र स्थापित नहीं है.भागलपुर जिला में चल रहे 23 पीएमकेवाई व 49 एनएपीएस सेंटर
भागलपुर में इस समय कुल 23 पीएमकेवीवाई केंद्र, 49 एनएपीएस प्रतिष्ठान और 40 आइटीआइ सक्रिय हैं जो युवाओं को उद्योग-उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. सांसद अजय कुमार मंडल ने सरकार से आग्रह किया है कि भागलपुर सहित बिहार के सभी ब्लॉक में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किये जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को भी उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
