bhagalpur news. ऑटो से 173 लीटर देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
भागलपुर मद्य निषेध थाना, सदर भागलपुर की टीम ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर बाजार के पास वाहन जांच के दौरान एक टेंपो से भारी मात्रा में मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया.
भागलपुर मद्य निषेध थाना, सदर भागलपुर की टीम ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर बाजार के पास वाहन जांच के दौरान एक टेंपो से भारी मात्रा में मसालेदार देशी शराब बरामद किया गया. सूचना मिली थी कि एक ऑटो से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक ऑटो की तलाशी ली गयी, जिसमें दो प्लास्टिक बोरे और ड्राइवर की सीट के नीचे बने तहखाने से 200 एमएल क्षमता वाले पाउच में भरा कुल 867 पीस मसालेदार देशी शराब बरामद हुआ. बरामद शराब की कुल मात्रा 173.4 लीटर बतायी गयी है. कार्रवाई के दौरान वाहन चालक राम कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता प्रभु पासी, निवासी दारे, थाना पोरिया, जिला गोड्डा (झारखंड) को गिरफ्तार किया गया. टीम में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई बालकेश्वर राम, मद्यनिषेध सिपाही और गृहरक्षक बल के जवान शामिल थे. मद्यनिषेध थाना पुलिस के अनुसार, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा. ऑपरेशन सतर्क : भागलपुर स्टेशन से अवैध शराब की खेप बरामद पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत भागलपुर आरपीएफ पोस्ट ने रविवार देर रात रेलवे स्टेशन परिसर से अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. यह कार्रवाई चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत की गयी. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के फुट ओवरब्रिज के नीचे आरपीएफ टीम को दो संदिग्ध बैग मिले. एक बैग वायलेट रंग का और दूसरा लाल रंग का था. जांच में दोनों बैग से 45 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिली) और आठ बोतल (प्रत्येक 750 मिली) अवैध शराब बरामद किया गया. किसी भी यात्री द्वारा बैग का दावा नहीं किये जाने पर आरपीएफ ने गवाहों की मौजूदगी में शराब को जब्त कर लिया. बाद में सभी जब्त बोतलों को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट भागलपुर लाया गया. यह अभियान डिविजनल रेलवे मैनेजर मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर एके कुल्लू की देखरेख में चलाया गया था. आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
