bhagalpur news. इवीएम से गिनती के लिए 14 टेबल, पांच टेबल पर गिने जायेंगे पोस्टल बैलेट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 14 नवंबर को सुबह 08.00 बजे से होनेवाली मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 14 नवंबर को सुबह 08.00 बजे से होनेवाली मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. प्रत्येक विधानसभा में इवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए पांच टेबल लगाये जा रहे हैं. इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा वार 21 टेबल मतों की गिनती के लिए लगाये जा रहे हैं. इवीएम से मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणनाकर्मी रहेंगे. एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर और एक काउंटिंग असिस्टेंट रहेंगे. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर और दो काउंटिंग असिस्टेंट लगाये जा रहे हैं. दोनों मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला आईटीआई, बरारी पर पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्रों का जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया और सुरक्षा व अन्य जरूरी व्य वस्था का जायजा लिया.
एसडीओ व डीएसपी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण
विधानसभा आम चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) विकास कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर-01) अजय कुमार चौधरी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं महिला आईटीआई स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मानकों की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिये. उन्होंने मौके पर तैनात सुरक्षा बलों से बातचीत की. स्ट्रांग रूम की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने पर बल दिया. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्र और ईवीएम स्ट्रांग रूम में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने पुलिस बलों को सतर्क रहने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना उच्चाधिकारियों को देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान संपूर्ण परिसर की बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की भी जांच की गई ताकि चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
