एनआरसी पर बयान से पलटे मंत्री रामनारायण, बोले पूरे देश में लागू होगा, तब सर्वे के बाद बिहार में भी करेंगे लागू

भागलपुर : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल कुछ ही घंटों में अपने बयान से पलट गये. शुक्रवार को दिन के तीन बजे भागलपुर में उन्होंने कहा था कि बिहार में भी एनआरसी को लेकर सर्वे होगा. बिहार देश के बाहर नहीं है. शाम में बांका पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मेरे कहने का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2019 8:41 AM

भागलपुर : राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल कुछ ही घंटों में अपने बयान से पलट गये. शुक्रवार को दिन के तीन बजे भागलपुर में उन्होंने कहा था कि बिहार में भी एनआरसी को लेकर सर्वे होगा. बिहार देश के बाहर नहीं है. शाम में बांका पहुंचने पर उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब ये नहीं था कि असम के बाद बिहार में ये लागू होगा. मेरे कहने का मतलब था कि यह जांच का विषय है.

जब पूरे देश में यह नियम लागू हो होगा, तो बिहार में भी होना चाहिए और पूरा विश्वास है कि होगा. इसमें किसी भी तरह का गिला-शिकवा नहीं होना चाहिए. बांका में उन्होंने कहा कि अभी उससे भी बड़ी कई बातें हमने कहीं भागलपुर में. उस पर बात होनी चाहिए. इससे पहले भागलपुर में उन्होंने राजस्व समीक्षा के दौरान अफसरों को भी कहा कि एनआरसी में भागलपुर में 46 मामले सत्यापन के लिए लंबित हैं. इसमें यदि कोई मामला संपुष्टि के लायक न हो तो उसे वापस कर दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version