भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद उल्लास, हुई आराधना

कहीं भजन संध्या, कहीं मना जन्मोत्सव भागलपुर :शहर के विभिन्न मंदिरों व ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन शनिवार को जन्मोत्सव मनाया गया. कहीं भजन संध्या तो कहीं जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. बरारी पुरानी ड्योढ़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ. इसमें भगवान श्रीकृष्ण, राधिका माता, बलभद्र भगवान और गरुड़ भगवान की प्रतिमा का पूजन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2019 6:48 AM
कहीं भजन संध्या, कहीं मना जन्मोत्सव
भागलपुर :शहर के विभिन्न मंदिरों व ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन शनिवार को जन्मोत्सव मनाया गया. कहीं भजन संध्या तो कहीं जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. बरारी पुरानी ड्योढ़ी में जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ. इसमें भगवान श्रीकृष्ण, राधिका माता, बलभद्र भगवान और गरुड़ भगवान की प्रतिमा का पूजन किया गया.
पूजन कार्यक्रम की व्यवस्था गोपाल दत्त ठाकुर ने की. द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्री द्वारिकाधीश मंदिर में शनिवार को जन्मोत्सव हुआ. इसमें द्वारिकापुरी कॉलोनी के बच्चे, बूढ़े व महिलाओं ने शामिल होकर भजन गाया. पंडित पवन झा ने बताया कि यह वैष्णव मंदिर है. छठे दिन बधाई कार्यक्रम होगा. स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया. इसके बाद आरती व प्रसाद का वितरण हुआ. संचालन महंत रमेश झा उर्फ पप्पू ने किया. कोतवाली चौक स्थित कुपेश्वरनाथ मंदिर में महंत विजयानंद शास्त्री के संचालन भजन-कीर्तन हुआ.
कन्हैया तुम्हारी एक झलक चाहते हैं…: बूढ़ानाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद शनिवार को जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ. भजन गायक हिमांशु मिश्रा दीपक ने एक दिन मेरे घर आना बांके बिहारी…, कन्हैया तुम्हारी एक झलक चाहते हैं…भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. महंत शिव नारायण गिरि ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम में संयोजक अनुमेह मिश्रा थे. मौके पर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह, दीपक सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version