एलएलबी नहीं, बीए-एलएलबी की मिले डिग्री, छात्र आंदोलित

टीएनबी लॉ कॉलेज के कई पूर्व छात्र सोमवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो लीलाचंद साहा से मिले भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के कई पूर्व छात्रों ने सोमवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो लीलाचंद साहा से मिलकर एलएलबी की बजाय बीए-एलएलबी डिग्री की मांग की. पूर्व छात्रों ने कुलपति को बताया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 3:25 AM

टीएनबी लॉ कॉलेज के कई पूर्व छात्र सोमवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो लीलाचंद साहा से मिले

भागलपुर : टीएनबी लॉ कॉलेज के कई पूर्व छात्रों ने सोमवार को तिलकामांझी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो लीलाचंद साहा से मिलकर एलएलबी की बजाय बीए-एलएलबी डिग्री की मांग की. पूर्व छात्रों ने कुलपति को बताया कि लॉ कॉलेज से पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स किया है. हमें बीए एलएलबी की बजाय सिर्फ एलएलबी की डिग्री दी गयी है. इस कारण हम कई स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने वंचित हो रहे हैं.
मामले पर प्रभारी कुलपति ने जल्द इसके निराकरण की बात कही. बता दें कि इंटरमीडिएट के बाद पांच वर्षीय लॉ कोर्स की डिग्री को विश्वविद्यालय ने जारी करना शुरू कर दिया है. 2010 से इस कोर्स को करने वाले छात्रों को बीए एलएलबी की डिग्री दी जा रही है. जबकि 2010 के पहले के छात्रों को एलएलबी की जगह बीए एलएलबी की डिग्री नहीं दी गयी है. जबकि पटना हाइकोर्ट ने सभी सत्र के छात्रों को डिग्री देने का आदेश पारित किया है.

Next Article

Exit mobile version