लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने लगाया यौन शोषण और ठगी का आरोप

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हनुमान पथ मोहल्ले में रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी के घर सोमवार सुबह पहुंची महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी के परिवार के लोगों ने घर में अपराधियों के घूसने की सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. वहीं, तिलकामांझी पुलिस महिला और स्वास्थ्यकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 8:59 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हनुमान पथ मोहल्ले में रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी के घर सोमवार सुबह पहुंची महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी के परिवार के लोगों ने घर में अपराधियों के घूसने की सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. वहीं, तिलकामांझी पुलिस महिला और स्वास्थ्यकर्मी को लेकर तिलकामांझी थाना पहुंची. जहां से महिला ने देर शाम आवेदन लिखकर लाने की बात कहकर चली गयी.

सुल्तानगंज स्थित पीएचसी में कार्यरत महिला का आरोप था कि शादी टूटने के बाद वह तिलकामांझी में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी के साथ पिछले 14 सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. इसी दौरान दोनों ने मिलकर पैसा इकट्ठा किया और भागलपुर में ही एक जमीन खरीदा था. पर एक साल पूर्व ही स्वास्थकर्मी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली. अब जब वह खरीदे गये जमीन में अपना हिस्सा या अपने पैसे वापस मांगने के लिये जाती है तो उसे भगा दिया जाता है. उसने पुलिस से अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगायी.