Bhagalpur news मंदिर प्रबंधन की पहल से कई बेटियों की झोली में आयी खुशियां

विवाह को लेकर मंदिर प्रशासन सजग है. बिना आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति का विवाह नहीं कराया जाता.

By JITENDRA TOMAR | December 5, 2025 1:22 AM

गंगा तट पर स्थित अजगैवीनाथ मंदिर को लोग धार्मिक शक्ति का प्रतीक मानते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में यह मंदिर सामाजिक सरोकारों का केंद्र बन कर उभरा है. मंदिर परिसर में होने वाली शादियां इसका सबसे सशक्त उदाहरण हैं, जहां सिर्फ मंत्रोच्चार ही नहीं गूंजता, बल्कि व्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक मर्यादा की परंपरा साथ चलती है.

गरीबी नहीं आती आड़े, कई बेटियों का घर बसाने की मंदिर प्रबंधन ने ली जिम्मेदारी मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी बताते हैं कि विवाह को लेकर मंदिर प्रशासन सजग है. बिना आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति का विवाह नहीं कराया जाता. किसी विवादित या अवैध विवाह को रोकने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों की वास्तविक जानकारी का सत्यापन आसान हो जाता है. विवाह कराने से पहले मंदिर प्रबंधन रसीद कटाने की प्रक्रिया अपनाता है, जिससे आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित, अभिलेखित और पारदर्शी बना रहे. 30 नवंबर को हुई शादी में मंदिर प्रबंधन ने उठायी सारी जिम्मेदारीमंदिर में गरीब व असहाय परिवारों की निशुल्क विवाह की व्यवस्था है. 30 नवंबर को मंदिर में एक शादी हुई. गरीब परिवार की बिटिया की शादी में मंदिर प्रबंधन ने सारी जिम्मेदारी ली. वर व वधू पक्ष के खाने व रहने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क थी. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी के अनुसार अब तक साै से अधिक विवाह मंदिर परिसर में संपन्न हुआ है, जिससे कई नि:शुल्क विवाह कराये गये हैं. मंदिर प्रबंधन बाल विवाह को लेकर पूरी तरह सतर्क है. यहां शादी के लिए लड़के की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और लड़की की 21 वर्ष अनिवार्य है. उम्र की यह सीमा सामाजिक परिपक्वता के आधार पर तय की गयी है.

पाइपलाइन बिछाने का अधिकारियों की टीम ने लिया जायजा

पेयजल संकट को देख अधिकारियों की टीम ने हरियो पानी टंकी गांव और नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया. एनएच एसडीओ सुधीर कुमार, पीएचईडी एसडीओ मिथिलेश कुमार और जेई फिरदौस कुमार ने पाइपलाइन, टंकियों और सप्लाई लाइनों की स्थिति की जांच की. सड़क चौड़ीकरण के दौरान उखाड़ी गयी पाइपलाइन को शुक्रवार को पाइप व सामग्री लायी जायेगी और शनिवार से काम शुरू हो जायेगा. आश्वासन दिया कि दो से तीन दिनों में समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. निरीक्षण में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंजीत कुमार, वार्ड पार्षद शंकर दास, राजू कुमार, पिंकू कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

बिजली चोरी का मामला दर्ज

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति पर बिजली ग्रामीण जेई ने मामला दर्ज कराया है. बाथ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सुलतानगंज डीएवी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम ने आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गयी. टीम में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है