bhagalpur news. पब्लिक टॉयलेट व यूरिनल संचालन के लिए एजेंसी बहाल

भागलपुर सिटी में सालों पहले बने पब्लिक टायलेट और यूरिनल के संचालन का ठेका निगम ने फाइनल कर लिया है

By ATUL KUMAR | December 5, 2025 1:26 AM

भागलपुर सिटी में सालों पहले बने पब्लिक टायलेट और यूरिनल के संचालन का ठेका निगम ने फाइनल कर लिया है. शहर के बाहर की एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निगम ने संचालन का ठेका वार्षिक 50 हजार रुपये में किया था, लेकिन इससे बढ़कर एक लाख 54 हजार सालाना में फाइनल हुआ है. चयनित एजेंसी जल्द ही कमान संभालेगी. इन जगहों पर है शौचालय

बूढ़ानाथ के पास छह सीटर, स्टेशन चौक के नजदीक छमिया गली में 16 सीटर, मारवाड़ी पाठशाला के सामने पांच सीटर, कोतवाली चौक के निकट 15 सीटर, मिनी मार्केट के निकट पांच सीटर एवं शंकर टॉकिज चौक के निकट 10 सीटर.

यहां बने हैं यूरिनल

आकाशवाणी चौक के पास दो सीटर, महात्मा गांधी पथ पर रॉयल दरबार के सामने दो सीटर, व्यवहार न्यायालय मुख्य गेट के पास, मनाली चौक के पास दो सीटर एवं होली फैमिली स्कूल के सामने दो सीटर का यूरिनल है.

कोट

शहर के सभी पब्लिक टायलेट और यूरिनल का टेंडर फाइनल हो गया है. बाहरी एजेंसी है, जिनको जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जल्द अपने हाथ में लेकर संचालन शुरू करेगा. चयनित एजेंसी को सालाना पैसा जमा करना होगा.

शशिभूषण सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी

नगर निगम भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है