bhagalpur news. भागलपुर के कई इलाकों में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, लोगों में बढ़ी असुरक्षा

शहर के कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने लगा है

By ATUL KUMAR | December 5, 2025 1:25 AM

ईशु राज, भागलपुर

शहर के कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने लगा है. दरअसल, शाम ढलते ही अक्सर इन इलाकों में आपराधिक प्रवृति के लाेग घटना की योजना बनाते हैं. ऐसे कई मामले हैं, जिसमें पुलिस तो पहुंचती है, लेकिन कार्रवाई ना के बराबर देखने को मिलता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के व्यस्ततम इलाकों में प्रशासन की मौजूदगी का लाभ उठाकर दिनभर शांति रहती है, लेकिन अंधेरा होते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और दैनिक जीवन से जुड़े कामकाज के लिए बाहर निकलने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है.

मुंदीचक के लोगों ने कहा कि कई जगहों पर शाम होते ही तेज रफ्तार में बाइक रेसिंग शुरू हो जाती है. कई युवकों का समूह बाइपास पर नशेड़ी तेज आवाज में गाली-गलौज करते हैं. इससे न सिर्फ माहौल बिगड़ता है बल्कि कई बार विवाद और हाथापायी की स्थिति बन जाती है.

बतादें कि लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालूचक भट़्टा के समीप पहाड़ी बाबा मंदिर के समीप मैदान में रोजाना शाम के वक्त नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय निवासी सारजेंट मेजर आलोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी में कई प्रतिष्ठित लाेग रहते हैं, लेकिन इलाके में शाम होते ही नशेड़ी नशा करने लगते हैं. बताया कि शाम होते ही ब्राउन शुगर के अलावा कई तरह के नशे का सेवन करते हैं.

लोदीपुर कॉपरेटिव भवन के पास खुलेआम शराब का कारोबार होता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. एलआइसी कॉलोनी के समीप मां जगदंबा ट्रेडर्स वाली गली में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन भय के कारण स्थानीय लोग कुछ बोल नहीं पाते हैं.

नशे कारोबार के खिलाफ होती है कार्रवाई

इन सभी कारोबारियों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है. भीखनपुर निवासियों का कहना है कि कुछ स्थानों पर स्थिति इतनी गंभीर है कि शाम के बाद परिवार के साथ सड़क पर निकलने में असुरक्षित महसूस करते हैं. महिलाएं और स्कूली छात्र-छात्राएं खासकर इस स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. शहर के कुछ ऐसे स्थान भी हैं जहां स्ट्रीट लाइट खराब होने या कम रोशनी के कारण अंधेरा अधिक रहता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐसे स्थान पर असामाजिक तत्वों के लिए अड्डा बन गया है.

वहीं पूरे मामले को लेकर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि वह निजी तौर पर संज्ञान लेंगे. कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है