bhagalpur news. पुलिस विभाग में पेपरलेस सिस्टम की शुरुआत, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

जिल में पुलिस अब पेपरलेस माध्यम की ओर रूख करेगी

By ATUL KUMAR | December 5, 2025 1:23 AM

जिल में पुलिस अब पेपरलेस माध्यम की ओर रूख करेगी. पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए अब आधुनिक तकनीक के माध्यम से पेपरलेस सिस्टम की शुरुआत करने जा रही है. गुरुवार को समीक्षा भवन में इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पटना सीआइडी विभाग से आए प्रशिक्षक ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्र में साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी अजय चौधरी, विभिन्न एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और अवर निरीक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-ऑफिस के उपयोग, फाइल संचालन, दस्तावेज भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि पहले पुलिस विभाग में दस्तावेज डाक के माध्यम से भेजे जाते थे. इस प्रक्रिया समय की खपत काफी होती थी, लेकिन अब ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से सभी पत्राचार मेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिससे कार्य प्रक्रिया तेज होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही विभाग के सभी कार्यालयों को पेपरलेस कर दिया जाएगा.

पेपरलेस सिस्टम के लागू होने से पुलिस विभाग में कामकाज और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित व समयबद्ध हो सकेगा. हालांकि, इस योजना के बाद पुलिस महकमे में कार्य प्रणाली को लेकर और भी आसान होने का दावा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है