Bhagalpur news तेज रफ्तार हाईवा ने कार को मारी टक्कर, हादसा टला

गोराडीह–भागलपुर मुख्य मार्ग पिथना बगीचा के निकट गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | December 5, 2025 1:29 AM

गोराडीह–भागलपुर मुख्य मार्ग पिथना बगीचा के निकट गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार हाइवा और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके कई टुकड़े उछल कर दूर सड़क पर जा गिरे. संयोग रहा कि उसी समय सड़क से गुजर रहे कई बाइक सवार, शिक्षक व शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीर शिवाजी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार गोराडीह की ओर से भागलपुर जा रही थी, जबकि हाइवा भागलपुर से गोराडीह की दिशा में आ रहा था. तेज रफ्तार से दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई स्थायी रूप से दिव्यांग भी चुके हैं. कुछ दिन पूर्व इसी जगह जुगाड़ चालक पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर चढ़ गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इसके बावजूद गति नियंत्रण व सुरक्षा उपायों पर कार्रवाई नहीं हो पायी है.

फ्लिपकार्ट एजेंट बन कर 54 हजार की ठगी, पीड़ित ने दर्ज करायी प्राथमिकी

साइबर अपराधियों ने फ्लिपकाॅर्ट ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बन कर एक व्यक्ति से 54 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना 10 नवंबर की बतायी जा रही है. महेशी गांव के अमित कुमार सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि 10 नवंबर को उनके मोबाइल पर फ्लिपकाॅर्ट कस्टमर केयर के नाम से फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को फ्लिपकाॅर्ट का एजेंट बताया और किसी ऑफर व सर्विस अपडेट के नाम पर मोबाइल का स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा. पीड़ित को विश्वास दिला कर उसने स्क्रीन शेयर करवा लिया .साइबर ठग ने उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर चालाकी से 54,434 रुपये की निकासी कर ली. ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि साइबर ठगी के इस मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और अपराधी पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जायेगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल करने वाले को ओटीपी, कार्ड विवरण या स्क्रीन शेयर न करें. बैंक व ई-कॉमर्स कंपनियां कभी भी ऐसी जानकारी फोन पर नहीं मांगती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है