पुलवामा हमला : शहीद रतन के परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव, दी एक लाख की आर्थिक मदद

भागलपुर:बिहारमेंमधेपुरा से सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (लो) प्रमुख पप्पू यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान रतन कुमार ठाकुर के भागलपुर स्थित गांव एकचारी गये, जहांउन्होंने उनकी तस्‍वीर पर माल्‍यार्पण कर नम आखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ हीउन्होंने शहीद के परिजनों को जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर सेएक लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 4:26 PM

भागलपुर:बिहारमेंमधेपुरा से सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (लो) प्रमुख पप्पू यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान रतन कुमार ठाकुर के भागलपुर स्थित गांव एकचारी गये, जहांउन्होंने उनकी तस्‍वीर पर माल्‍यार्पण कर नम आखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ हीउन्होंने शहीद के परिजनों को जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर सेएक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की.

इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार देश के हर शहीदों के लिए आगे आयें और उनके परिवार के लिए उचित कदम उठाये.पप्पू यादव ने शहीदरतनकुमार ठाकुर के पिता, मां और पत्नी से भी मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में हमनेउनका ढ़ांढस बंधायाएवं आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ें… कीर्ति आजाद के थामा कांग्रेस का हाथ, गोहिल बोले- जिसमें थोड़ा भी स्वाभिमान, वह भाजपा में नहीं रह सकता