भागलपुर : टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव आज, चुनाव को लेकर कॉलेजों व पीजी संकायों में तैयारी पूरी

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों व पीजी संकायों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 47,367 वोटर 348 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. कॉलेजों में पांच-पांच पद सहित 47 काउंसेलर के लिए मतदान होना है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2019 6:56 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों व पीजी संकायों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 47,367 वोटर 348 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. कॉलेजों में पांच-पांच पद सहित 47 काउंसेलर के लिए मतदान होना है.

मतदान सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. खुद एसएसपी चुनाव पर नजर बनाये हुए हैं. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि सभी कॉलेजों व पीजी संकायों में मतपेट्टी भेज दी गयी है.

100 से अधिक मतदान केंद्र कॉलेजों में बनाया गया है. पीजी संकाय के लिए चार बूथ बनाये गये हैं. कॉलेज व पीजी हेड को दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराएं.

चुनाव एक नजर में
वोटर – 47,367 मतदाता कॉलेजों व पीजी स्तर पर
उम्मीदवार -348 उम्मीदवार कॉलेज व पीजी स्तर पर
पद – कॉलेजों में पांच-पांच पद सहित 47 काउंसेलर
मतदान केंद्र -100 से अधिक बूथ कॉलेजों व पीजी संकायों में
सुरक्षा – संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कहां हो रहे चुनाव
12 अंगीभूत कॉलेजों व पीजी संकाय के लिए करेंगे मतदान
एक वोटर को गिराने होंगे मत
कॉलेजों में 05-05 पद व काउंसेलर के लिए वोट
समय : सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा मतदान

Next Article

Exit mobile version