विशेष अभियान में 124 वारंट निष्पादित, 918 वाहनों की हुई जांच
जिला पुलिस की ओर से लगातार चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान रविवार और सोमवार को कुल 115 वारंटों और नौ कुर्की के आदेशों का निष्पादन किया गया
भागलपुर. जिला पुलिस की ओर से लगातार चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान रविवार और सोमवार को कुल 115 वारंटों और नौ कुर्की के आदेशों का निष्पादन किया गया. इस दौरान कुल पांच गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अलावा शराब पीने के आरोप में दो और वारंट में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. छह लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. वाहन जांच के दौरान 918 वाहनों की जांच की गयी. नियमों का उल्लंघन करते पाये गये लोगों से 49 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
आज से निजी स्कूलों में टोटो व टेंपो के उपयोग पर होगी कार्रवाई
भागलपुर. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भागलपुर सहित राज्य के सभी पुलिस जिलों में स्कूल बच्चों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया था. जिसमें स्कूली वैन के रूप में इस्तेमाल कर बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टेंपो-टोटो के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर एक अप्रैल से निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर सभी एसएसपी व एसपी को निर्देशित किया गया था. वहीं भागलपुर के पुलिस अधिकारियों की ओर से यातायात थाना सहित पुलिस जिला के सभी थानों को भी इसको लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. स्कूल शुरू होने के वक्त और छुट्टियों के वक्त शहर की सड़कों पर तैनात रहकर टेंपो-टोटो की चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
