बिहार : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक का नाम अजीत कुमार (17) है. जो, कि पीरपैंती थाना अंतर्गत कुचबन्ना गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 5:34 PM

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. कहलगांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक का नाम अजीत कुमार (17) है. जो, कि पीरपैंती थाना अंतर्गत कुचबन्ना गांव का निवासी था.

उन्होंने बताया कि इस हादसे के विरोध में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गयी पुलिस पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया जिसमें पीरपैंती के अंचल आरक्षी निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. अहमद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. बाकी अन्य पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अहमद ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version