bhagalpur news. 85 वर्ष से अधिक आयु के 170 और दिव्यांग श्रेणी के 114 मतदाता डाक मतपत्र से करेंगे वोट
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत भागलपुर में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत भागलपुर में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में जिले के सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) प्राप्त हो चुका है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रावधान किये गये हैं. इसी क्रम में ऐसे सभी पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने की व्यवस्था की जा रही है. इन्हें फॉर्म 12-डी के आधार पर अनुमति प्राप्त है. ——————- विधानसभा : 85 वर्ष उम्र से अधिक : दिव्यांग श्रेणी बिहपुर : 15 : 27 गोपालपुर : 22 : 07 पीरपैंती : 16 : 25 कहलगांव : 15 : 06 भागलपुर : 60 : 29 सुलतानगंज : 28 : 10 नाथनगर : 14 : 10 ———————– कोट : मतदाताओं के लिए यह व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित व सुविधाजनक है. सभी पात्र मतदाताओं से अपील है कि वे टीम के आगमन पर सहयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. –डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ————————— बॉक्स के लिए :- अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर ड्यूटी पर रहनेवाले भी करेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सेवा मतदाताओं में मुख्य रूप से सेना, अर्धसैनिक बल, केंद्र व राज्य सरकार के ऐसे अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं, जो चुनाव के दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर रहते हैं और ड्यूटी पर रहते हुए मतदान करते हैं. इनके लिए अलग से पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है. इससे वे सुरक्षित तरीके से मतदान कर सकेंगे. नियमानुसार संबंधित सेवा मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया गया है. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 22, गोपालपुर के लिए 32, पीरपैंती के लिए 35, कहलगांव के लिए 13, भागलपुर के लिए 20, सुलतानगंज के लिए 32 और नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अब तक कुल 18 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
