Bhagalpur news थांगता प्रतियोगिता में भाग लेंगे एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 10 खिलाड़ी
थांगता प्रतियोगिता में भाग लेंगे एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 10 खिलाड़ी
31वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर व सीनियर थांग ता प्रतियोगिता का आयोजन थांग ता फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गोवा के मडगांव में मनोहर पारिकर इनडोर स्टेडियम में 27 से 31 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में सब जूनियर और सीनियर ग्रुप मिला कर बिहार के कुल 71 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एन्सी जोसफ ने बताया कि एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के बालक और बालिका मिला कर 10 खिलाड़ी भाग लेने गोवा के लिए 24 अक्तूबर को कहलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे. इन सभी खिलाड़ियों का चयन 5वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता 2025 में अच्छे प्रदर्शन करने के उपरांत किया गया है. विद्यालय के चयनित खिलाड़ी बिहार टीम के तरफ से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. बालक वर्ग में अंश झा, भूमिक राज, अक्षित कुमार, आदर्श राज, अंकित कुमार, और बालिका वर्ग में प्रगति चौहान, दीक्षा कुमारी, कुमारी सौम्या, आशका, राज नंदिनी शामिल है. एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि इन खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण भापुसे निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार व चंदन कुमार प्रभारी पदाधिकारी ने बधाई दी और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार सरकार की ओर से किट दिया गया है. ट्रैकसूट, टी-शर्ट , जूता व मौजा इसमें शामिल है. विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों के साथ इनके कोच शारीरिक शिक्षक विकास कुमार झा और टीम मैनेजर रश्मि आनंद टीम के साथ जायेंगे. विद्यालय परिवार की ओर से इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी.
आरपीएफ की तत्परता से बची यात्री की जान
कटिहार–बरौनी रेलखंड नवगछिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गयी, जब आरपीएफ के आरक्षी विकार कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए गिर कर घायल यात्री की जान बचायी. गाड़ी संख्या 15484 डाउन के जनरल कोच से कटिहार जाने के क्रम में एक यात्री पटरी पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ आरक्षी विकार कुमार मौके पर पहुंचे और बिना विलंब किये घायल को निजी वाहन से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. घायल यात्री की पहचान रोहित कुमार (25), पिता रूगा राम पूर्णिया के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी और तत्काल रेफर करना आवश्यक था. आरपीएफ ने थाना प्रभारी, रेल पुलिस नवगछिया से सहयोग मांगा, किंतु उन्होंने इंकार कर दिया. ऐसे में यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरपीएफ आरक्षी संजीव कुमार को घायल के साथ भागलपुर भेजा गया. वर्तमान में घायल का इलाज मायागंज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है और चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
