Train News: भागलपुर-जमशेदपुर के लिए मिली पहली ट्रेन, जानिये शेड्यूल व स्टॉपेज समेत अन्य जानकारी

Bihar Train News: गोड्डा व टाटानगर के बीच ट्रेन की सौगात मिली है जो भागलपुर व बिहार के अन्य कई स्टेशनों पर ठहरते हुए गुजरेगी. भागलपुर जंक्शन से जमशेदपुर के बीच ट्रेन की मांग लंबे समय से थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 11, 2022 11:08 AM

Bihar Train News: भागलपुर के लोगों की वर्षों से की जा रही मांग अब पूरी हो गयी है. भागलपुर जंक्शन से अब ट्रेन का सफर करके भी टाटानगर यानी जमशेदपुर जा सकेंगे. टाटानगर के लिए साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिली है. ट्रेन के ठहराव की जानकारी शेयर कर दी गयी है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इसकी जानकारी दी है.

भागलपुर जंक्शन और टाटानगर के बीच ट्रेन

भागलपुर जंक्शन और टाटानगर जमशेदपुर के बीच ट्रेन की मांग काफी समय से रही है. जमशेदपुर जाने वाले लोगों को बसों का ही सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब भागलपुर व जमशेदपुर के बीच रेल यात्रा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे ने अब इस रूट में नयी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन गोड्डा और जमशेदपुर के बीच चलेगी जो भागलपुर व बांका के स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.

साप्ताहिक ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन की मंजूरी मिल गयी है. इसकी समय सारणी अभी जारी नहीं की गयी है. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस जानकारी को शेयर किया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन साप्ताहिक होगी जो टाटा से सोमवार को दोपहर में 1 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी जो मंगलवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. गोड्डा से यही ट्रेन मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट में चलेगी.

Also Read: Bihar: हाजत में बंद 5 पुलिस अधिकारी, अंदर ही पानी, खैनी और मूत्रत्याग… SP ने दिया दंड? वीडियो वायरल इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

गोड्डा- जमशेदपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चितरंजन, विद्यासागर, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोरैयाहाट आदि स्टेशनों पर रुकेगी. 540 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे में इस ट्रेन से तय की जा सकेगी.

Train news: भागलपुर-जमशेदपुर के लिए मिली पहली ट्रेन, जानिये शेड्यूल व स्टॉपेज समेत अन्य जानकारी 2
सांसद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी

सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि इस ट्रेन की मांग उन्होंने विशेष तौर पर रेल मंत्री से की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया यह सौगात बिहार-झारखण्ड की बड़ी आबादी को यात्रा में राहत देगा. अक्टूबर में इसका उद्घाटन किया जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version