नरकटियागंज के निजी अस्पताल में डीएनसी के दौरान महिला की मौत

नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह पांच बजे एक जच्चा बच्चा की मौत हो गयी.

By SATISH KUMAR | January 8, 2026 6:21 PM

नरकटियागंज. नगर के कृषि बाजार रोड अवस्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह पांच बजे एक जच्चा बच्चा की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामनगर थाना के सिगड़ी बहुअरी की बाला राम की पत्नी बताई जाती है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाला राम अपनी पत्नी को लेकर बुधवार की देर रात डीएनसी कराने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा था. लेकिन वहां पहले से मौजूद निजी अस्पताल के तथा कथित दलाल ने उसे बहला फुसलाकर संचालित अस्पताल में लेकर चला गया. चिकित्सक ने प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया, लेकिन महिला को होश नहीं आया. महिला की स्थिति बिगड़ने परिजनों को यह कह कर चिकित्सक ने उसे बेतिया रेफर कर दिया कि वहां वह ठीक हो जाएगी और उसे होश आ जाएगा. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर महिला की मौत की सूचना पर चिकित्सक क्लीनिक का बोर्ड हटा कर क्लीनिक छोड़ फरार हो गया. मामले में चर्चा जारों पर है कि मृत महिला के परिजनों को चिकित्सक की ओर से दो लाख रूपये देकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि उन्हे महिला की मौत के बारे में जानकारी मिली है वें न्यायालय कार्य से बाहर हैं. आते ही मामले की जांच की जाएगी. बता दें कि दो दिन पहले ही उक्त अस्पताल से सटे इमरजेंसी हास्पीटल में एक प्रसूता की मौत हो गयी थी और अस्पताल को सील करते हुए चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है