सेमरा लंबेदहा पंचायत स्थित श्रीपतनगर गांव के एक 40 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में हुई मौत
स्थानीय थानाक्षेत्र के सेमरा लंबेदहा पंचायत स्थित श्रीपतनगर गांव के एक 40 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है.
पिपरासी. स्थानीय थानाक्षेत्र के सेमरा लंबेदहा पंचायत स्थित श्रीपतनगर गांव के एक 40 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जानकारी देते हुए प्रमुख प्रतिनिधि मंजेश साहनी ने बताया कि श्रीपतनगर गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू कुशवाहा (40) गोपालगंज में ड्राइवर का काम करते थे.
एक जनवरी के उपलक्ष्य में वे घर पर आए हुए थे. तीन जनवरी को वे गोपालगंज जा रहे थे. इसी बीच फुलवरिया थानाक्षेत्र में उनकी बाइक का दुर्घटना हो गया. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उनकी ईलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही उनके यहां कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि वे दो भाई थे. दोनों अलग अलग रह कर जीवन यापन करते थे.
मृतक दो बच्चे की पिता हैमृतक के दो बच्चे है. जिसमें 12 वर्ष की ल गूंजा कुमारी व 9 वर्ष का पुत्र गोलू कुमार है. वहीं पत्नी मूर्ति देवी का रो रो के बुरा हाल बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि घर के वही एकमात्र कमाने वाले थे. प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि शव को घटना वाले थाने में भेजा जा रहा है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उनका दाह संस्कार किया जाएगा.वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
