शहर के आठ होटल, मैरिज हॉल व रेस्टोरेंट पर प्रदूषण फैलाने का आरोप, संचालन पर रोक के निर्देश

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा की गई सख्ती के तहत बेतिया शहर में कई प्रमुख विवाह भवन, होटल और रेस्टोरेंट्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

By SATISH KUMAR | January 8, 2026 6:23 PM

बेतिया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा की गई सख्ती के तहत बेतिया शहर में कई प्रमुख विवाह भवन, होटल और रेस्टोरेंट्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए की गई है, क्योंकि इन प्रतिष्ठानों का संचालन बिना सीटीओ या सीटीई प्रमाणपत्र के हो रहा है. जिससे पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा बताया गया है. बीएसपीसीबी की ओर से जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि इन प्रतिष्ठानों से निकलने वाला अपशिष्ट जल, वायु प्रदूषण और डीजल जनरेटर से निकलने वाला धुआं स्थानीय पर्यावरण और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बन चुका है. प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए बीएसपीसीबी ने जिले में आधा प्रमुख प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है. यह कदम वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम-1981 और जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम-1974 के तहत लिया गया है. बताया जाता है कि शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अनदेखी करने के कारण अब इन प्रतिष्ठानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बेतिया के बढ़ते शहरीकरण में ऐसे आयोजनों के दौरान भारी भीड़ और प्रदूषण की समस्या और भी गंभीर हो जाती है. जानकारों के अनुसार इन होटलों और विवाह भवनों से निकलने वाला किचन वेस्ट, अप्रसंस्कृत सीवेज और डीजल जनरेटर से निकलने वाला धुआं स्थानीय वायु और जल प्रदूषण का प्रमुख कारण बन रहा है. प्रदूषण बोर्ड के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को इस कार्रवाई को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो प्रतिष्ठान शीघ्र सीटीई और सीटीओ प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे और प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अपनाएंगे, उन्हें दोबारा संचालन की अनुमति दी जा सकती है. इसके अलावा, शादी आयोजकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया गया है, ताकि आयोजन प्रभावित न हो. ———————– इन संस्थानों पर है मानकों की अनदेखी के आरोप * मे. सत्याग्रह यात्री निवास, बस स्टैंड बेतिया * मे. होटल शुभ लक्ष्मी, तीन लालटेन चौक बेतिया * मे. परिणय विवाह भवन, मिर्जा टोली छावनी बेतिया * मे. नीलम रेजिडेंसी, हरिवाटिका चौक बेतिया * मे. होटल द क्रिस्टल पैलेस एंड बैंक्वेट, मंशा टोला बेतिया * मे. आदर्श विवाह भवन, टोला विशुनपुर बेतिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है