तीसरे दिन के मैच में अभिमन्यु और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गये. जिसमें पहला मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बनाम आरजी क्रिकेट क्लब नरकटियागंज तथा भारत क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया.

By SATISH KUMAR | January 8, 2026 6:27 PM

बेतिया. पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गये. जिसमें पहला मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बनाम आरजी क्रिकेट क्लब नरकटियागंज तथा भारत क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया. जिसमें अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान हिमांशु तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने पहुंची अभिमन्यु क्लब की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें विश्वजीत शुक्ला के 48, रमण गुप्ता के 39 और योगेश्वर कुमार के 25 रन का योगदान दिया. आरजी क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आतिफ अली ने आठ ओवर में तीन विकेट लिये. आदर्श और तौसीफ ने भी दो – दो विकेट लिया. जवाब में उतरी आरजी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम हिमांशु तिवारी के घातक गेंदबाजी के आगे 160 रन पर ऑल आउट हो गई. आरजी क्रिकेट क्लब के तरफ से आदर्श दुबे ने 36 तथा इमरान ने 27 रन की पारी खेली. अभिमन्यु क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु तिवारी ने 8 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिये. योगेश्वर ने 2 विकेट और आतिश ने 1 विकेट लिया. वहीं दूसरे मैच में भारत क्रिकेट क्लब वर्सेस इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें भारत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन का लक्ष्य दिया. जिसमें तरुण ने शानदार 32 रन की पारी खेली. जिसमें अनुज के खतरनाक गेंदबाजी के सामने 81 पर ऑल आउट हो गई. अनुज ने पांच ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट लिया. मोहम्मद औरंगज़ेब और संदीप ने भी दो दो विकेट लिये. इलेवन स्टार की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे आनंद ने 21 रन, अरविंद 13 रन नॉट आउट, सोहेब 8 रन नॉट आउट रहे. भारत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने 6.1 ओवर दल के 26 रन देकर तीन विकेट लिया. इस तरह इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत लिया. लीग में शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच भारत क्रिकेट क्लब बनाम बेतिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है