कोर्ट परिसर में सुरक्षा जांच के बाद मिला प्रवेश, अलर्ट पर रहा प्रशासन

राज्य के चार न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को बेतिया व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई.

By SATISH KUMAR | January 8, 2026 6:28 PM

बेतिया. राज्य के चार न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को बेतिया व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आए. न्यायालय परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी तथा आम लोगों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई. केवल अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों और आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को पहचान पत्र के आधार पर अंदर जाने की अनुमति दी गई. पूर्वी गेट पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से आने-जाने वालों की जांच की जा रही थी. हर व्यक्ति की तलाशी ली गई और उनके बैग, फाइल व झोलों की बारीकी से जांच की गई, ताकि कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु परिसर के भीतर न जा सके. वहीं पश्चिमी गेट पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही. कोर्ट परिसर के अंदर भी सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया था, जो लगातार निगरानी कर रहा था. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और हालात सामान्य होने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी. अधिकारियों ने लोगों से सहयोग करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है