सक्रियता, सजगता और बेहतर प्रशासनिक समन्वय से नरकटियागंज में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, प्रशासन ने जताया आभार

नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व उत्साह और शांति के माहौल में सम्पन्न हुआ.

By SATISH KUMAR | November 12, 2025 7:48 PM

नरकटियागंज . नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व उत्साह और शांति के माहौल में सम्पन्न हुआ. प्रशासन की सक्रियता, सजगता और बेहतर प्रशासनिक समन्वय ने मतदाताओं का दिल जीता और 2020 के विधान सभा चुनाव की अपेक्षा इस बार रिकार्ड मतदान हुआ. प्रेक्षक नेहा जैन और निर्वाची पदाधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने जिस मुस्तैदी और सजगता से मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया, उसकी सराहना हर ओर हो रही है. इसे मूर्त रूप देने में जहां अनुमंडल की पूरी टीम लगी रही वही एआरओ सूरज कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, उपेंद्र सिन्हा, सहित अन्य चुनाव कर्मी मतदान कर्मियों की रवानगी और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए थे. वाहनों की चेकिंग से लेकर मतदान सामग्रियों के वितरण तक हर चरण की निगरानी की जा रही थी. मतदान शुरू होते ही सभी 326 बूथों पर प्रशासनिक सक्रियता दिखी. संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए पिंक बूथों पर आकर्षक सजावट और सुविधाओं ने उत्साह को और बढ़ाया. प्रेक्षक नेहा जैन व आरओ सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दिनभर क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केंद्रों की स्थिति का जायजा भी लिया और कंट्रोल रूम में बैठकर एक एक गतिविधियों पर नजरे गड़ाए रखी. उन्होंने मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मतदाताओं से भी संवाद किया. एआरओ सूरज कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, उपेन्द्र कुमार सिन्हा और उनकी टीम ने लगातार फील्ड से रिपोर्ट लेते हुए स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा. सुरक्षा बलों की तैनाती, ड्रोन से निगरानी और हर बूथ से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था ने किसी भी अप्रिय स्थिति को जन्म नहीं लेने दिया. टीम वर्क से बढ़ा नरकटियागंज में मतदान प्रतिशत प्रशासनिक सतर्कता और टीम वर्क का ही नतीजा रहा कि इस बार नरकटियागंज में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. मतदाताओं के जोश और कर्मियों की निष्ठा ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासन सजग हो और जनता जागरूक, तो लोकतंत्र का यह उत्सव पूरी गरिमा और शांति के साथ सम्पन्न होता है. 2020 में जहां नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ वही 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 68 प्रतिशत हो गया. सीधे तौर पर 8 फीसदी मतदान का प्रतिशत बढ़ा. पुलिस प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका नरकटियागंज विधान सभा चुनाव में पुलिस प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई. बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था और एसपी डाॅ शौर्य सुमन के कुशल नेतृत्व में यहां हरेक गतिविधियों पर पुलिस की नजर रही. किसी भी बूथ पर कोई अप्रिय घटना नही घटी. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह की टीम लगातार व्यवस्था दुरूस्त बनने में जुटी रही. नेताओं के दौरों से लेकर चुनाव तक ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई. मतदाताओं ने निर्भिक होकर मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है