bettiah: महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में विराट नगर एक गोल से विजयी

खेल के अंत तक विराटनगर की टीम 2-1 गोल से विजयी रही.

By RANJEET THAKUR | March 30, 2025 9:36 PM

नरकटियागंज . रामहर्ष पाठक मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को नरकटियागंज में खेला गया, जिसमें विराटनगर (नेपाल) और नरकटियागंज की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. खेल के अंत तक विराटनगर की टीम 2-1 गोल से विजयी रही. मध्य के पहले तक विराटनगर की टीम दो गोल कर चुकी थी. मध्य के बाद नरकटियागंज एक गोल किया.इस तरह विराटनगर की टीम एक गोल से विजयी रही. विजेता का ट्रॉफी सभापति रीना देवी ने विराटनगर की टीम को प्रदान किया,इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि नरकटियागंज की बेटियां फुटबॉल खेल के क्षेत्र में अव्वल है आज उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रोमांच से भर दिया. वही उपविजेता टीम नरकटियागंज को उपसभापति पूनम देवी ने ट्राफी प्रदान किया. दोनों ट्रॉफी क्रमशः पूर्व प्राचार्य रिपूसुदन वर्मा और स्व राजेश श्रीवास्तव की स्मृति में दिया गया. विजेता और उपविजेता टीम को व्यक्तिगत पुरस्कार रमाकांत तिवारी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से उमेश तिवारी ने प्रदान किया. वहीं वीमेन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार समृद्ध वर्मा की ओर से विराटनगर की खिलाड़ी रश्मि घिसिंग को दिया गया. नरकटियागंज की खिलाड़ी लक्की कुमारी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.इसके पूर्व प्रतियोगिता के फाइनल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.फिर प्रतियोगिता के फाइनल में विशिष्ट अतिथियों ने विजेता और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया. इसके अलावे अतुल कुमार की स्मृति में बेस्ट ऑफेंस का पुरस्कार प्रदान किया गया. टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि दोनों ही टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विराटनगर की टीम विजेता बनी है. मौके पर वर्मा प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, संतोष राज, राजेश जायसवाल, जितेंद्र सोनी, रिशु सिंह, अवध किशोर सिन्हा, उद्घोषक रामाशंकर प्रसाद, गुड्डू चौबे समेत काफी संख्या में अतिथि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है