नेपाल सीमा के महेशपुर परासी रोड पर जांच के दौरान ब्राऊन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार

ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है.

By SATISH KUMAR | April 30, 2025 8:52 PM

वाल्मीकिनगर. सीमावर्ती नवलपरासी जिला के रामग्राम नगरपालिका अंतर्गत महेशपुर परासी रोड पर विशेष सूचना के आधार पर ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा कार्यालय भैरहवा के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है.ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा भैरहवा के इंस्पेक्टर सागर भट्टराई ने बताया की ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा को विशेष सूचना प्राप्त हुआ था की भारतीय सीमा क्षेत्र के तरफ से प्रतिबंधित ड्रग्स का तस्करी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.सूचना प्राप्त होते ही ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा के द्वारा नवलपरासी जिला के महेशपुर परासी रोड पर सवारी जांच के लिए टीम को लगा दिया गया.सवारी जांच के दौरान भारतीय सीमा की तरफ से आ रही लू 49 प 1491 नंबर की मोटरसाइकिल को चेक जांच के लिए रोका गया. मोटरसाइकिल चालक नवलपरासी जिला के सरावल गांव पालिका के वार्ड नंबर छह के निवासी 24 वर्षीय राकेश गुप्ता तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक 16 वर्षीय विष्णु केवट का चेक जांच किया गया. इस दौरान उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स ब्राउन शुगर का 65 पुड़िया बरामद किया गया. सभी पुड़िया को तौल करने पर उसका वजन 65 ग्राम निकला। ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा बरामद ब्राउन शुगर तथा मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया. तथा दोनों युवक को हिरासत में लेकर ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो शाखा भैरहवा ले जाया गया है. ड्रग्स नियंत्रण शाखा के द्वारा दोनों युवक से बरामद ड्रग्स के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है