दो लड़कियों का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

अलग अलग जगहों से दो लड़कियों का अपहरण हो गया है. मामले में दोनों लड़कियों के पिता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | April 30, 2025 9:03 PM

नरकटियागंज. अलग अलग जगहों से दो लड़कियों का अपहरण हो गया है. मामले में दोनों लड़कियों के पिता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. हालांकि पुलिस दोनों मामलों में जांच पड़ताल में जुट गई है. पहली घटना नगर के एक मुहल्ले की बताई जाती है. इस मामले में लड़की के पिता ने एफआइआर में प्रकाश नगर निवासी सूरज वर्णवाल नामक युवक एवं उसके परिजनों को आरोपित किया है. आरोप है कि उक्त युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया है. इसी तरह शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग का अपहरण किया गया है. इस मामले में नाबालिग के पिता ने गौनाहा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी दीपक यादव नामक युवक को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है