मारवाड़ी समाज ने कैंडल मार्च निकाल पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.
बेतिया. पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि आतंकी घटना से पूरा राष्ट्र आहत महसूस कर रहा हैं. घटना के विरोध में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला समिति तथा मारवाड़ी युवा मंच की बेतिया शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एकजुट होकर कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी देशवासी सरकार से आतंकवाद पर लगाम लगाने हेतु कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आयोजन में प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी, संजय झुनझुनवाला, सुरेश सिंघानिया, प्रदीप केशान, रोहित सिकारिया, सुभाष रूंगटा, संजय जैन, दीपक कनोडिया, संजय गोयनका, प्रदीप अग्रवाल, राज सर्राफ, अतुल गोयनका, श्याम झुनझुनवाला, सुदामा झुनझुनवाला, अशोक चौधरी, श्रवण केशान, राजीव केशान, मारवाड़ी महिला समिति की रानी झुनझुनवाला, रूपा सिंघानिया, मधु झुनझुनवाला, सुमन सिकारिया, सुधा गोयनका, सुचिता रूंगटा, किरण झुनझुनवाला, प्रभा पोद्दार, सीमा सिंघानिया, रेखा सिंघानिया, लक्ष्मी सिंघानिया, मनीषा चौधरी, प्रिया तोला, रश्मि बंका, भारती रूंगटा, रितु अग्रवाल, ममता उदयपुरिया, मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष राहुल सर्राफ, सोनू अग्रवाल, अर्पित केशान, अभिषेक शर्मा, अंकित केयाल, यश उदयपुरिया, अमन अग्रवाल, रोहित सर्राफ, मोहित झुनझुनवाला, निशांत शर्मा, उमंग मोटानी, अंकित सिकारिया, रवि उदयपुरिया सहित अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
