गंडक बराज के रास्ते आवागमन शुरू, चुनाव को लेकर 72 घंटे के लिए बॉर्डर था सील
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गंडक बराज के रास्ते बुधवार की सुबह छह बजे से आवागमन पुन: बहाल हो गया है.
वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गंडक बराज के रास्ते बुधवार की सुबह छह बजे से आवागमन पुन: बहाल हो गया है. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के क्रम में 11 नवंबर को वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में और पश्चिम चंपारण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंडक बराज के रास्ते हो रहे आवागमन के कारण चुनाव प्रभावित नहीं हो, को लेकर एसएसबी के द्वारा विभागीय आदेश के आलोक में 72 घंटे के लिए आवागमन बंद कर दिया गया था और बॉर्डर को सील कर दिया गया था. नेपाली क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नागरिक जो मतदान के लिए नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आए थे आज से बॉर्डर खुलने के बाद नेपाल की तरफ वापसी कर रहे हैं. वहीं रोजमर्रा के वस्तुओं की खरीदारी के लिए नेपाली क्षेत्र के लोगों का वाल्मीकिनगर क्षेत्र में आने से बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. इस बाबत गंडक बराज एसएसबी 21 वीं वाहिनी डी कंपनी के निरीक्षक लोकेश कुमार बनिया ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में मतदान समाप्त होने के उपरांत 72 घंटे बाद बुधवार की सुबह से गंडक बराज के रास्ते आवागमन फिर से बहाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
