वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में नए साल पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

नए साल के आगमन के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है.

By SATISH KUMAR | January 5, 2026 6:19 PM

हरनाटांड़. नए साल के आगमन के साथ ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. नए साल के पांचवें दिन भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वीटीआर के वन प्रमंडल–2 अंतर्गत वाल्मीकि नगर तथा वन प्रमंडल–1 अंतर्गत मांगुराहा क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खूब भीड़ देखी जा रही है.मांगुराहा क्षेत्र के टाइटेनिक पॉइंट, सनसेट पॉइंट, सोफा मंदिर, पंडई नदी और गोवर्धना जैसे आकर्षक स्थलों पर पर्यटकों की खास मौजूदगी रही. सुबह और शाम के समय जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली और वन्यजीवों के बीच की सफारी पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है. पर्यटक न केवल जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं, बल्कि पौधारोपण कार्यक्रमों में भी भागीदारी कर रहे हैं. साथ ही जंगल के बीच उपलब्ध लजीज एवं शुद्ध भोजन भी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. बढ़ती पर्यटक संख्या से स्थानीय पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आई है. वन विभाग द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे पर्यटक निश्चिंत होकर प्रकृति का आनंद उठा सकें.देश-विदेश से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. वीटीआर के निदेशक सह वन संरक्षक नेशामनी ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष तक मांगुराहा क्षेत्र में पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर में लगाए गए टेलीस्कोप की तर्ज पर मांगुराहा में भी टेलीस्कोप लगाने की योजना है, जिससे पर्यटक नेपाल की सीमा ठोड़ी और हिमालय की विभिन्न पर्वत शृंखलाओं का नजारा कर सकें. उन्होंने यह भी बताया कि मांगुराहा गेस्ट हाउस परिसर में पहले से तैयार टेंट हाउस के अंदर की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को यहां ठहरने में अधिक सहूलियत मिल सके. नए साल के जश्न के बीच वीटीआर पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है